लोकसभा श्रावस्ती-58 के विधानसभा तुलसीपुर, गांव महादेव गोसाईं के मिश्र बन्धु” बहुत ही चर्चित परिवार है। आपसे जब भी मिलना होता है नई ऊर्जा का संचार होता हैं। सत्यनारायण मिश्र जी बहुत ही सक्रिय समाजसेवी हैं|
क्षेत्र में 14 हेक्टेयर में जंगल लगाना आपकी पहचान बनी। आप ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख रहे। आप वर्तमान में चीनी मिल बलरामपुर के यूनियन के अध्यक्ष भी है।