जिन्होंने अपनी लेखनी और विचारों से दर्जनो किताबें लिखकर अवध क्षेत्र को गौरवान्वित किया है,
ऐसे पयागपुर निवासी यहां की आन बान शान श्री परमेश्वर सिंह जी से बीच-बीच में आशीर्वाद लेती रहती हूं ।
आज उन्होंने एक बहुत ही बेहतरीन पुस्तक “परिवार “
मुझे भेंट की।
![](https://www.madhurisinghbjp.com/wp-content/uploads/2023/09/375903832_798001212112173_1345694592148576089_n-225x300.jpg)
उनके स्वास्थ्य का हाल जानने पहुंची थी,
परमेश्वर सिंह जी ने अपना पूरा जीवन केवल समाज और देश के चिंतन में खर्च किया है ।
एक प्रखर राष्ट्रवादी लेखक ,इतिहास कि गहरी जानकारी रखने वाले , कई राजनीतिक ,सामाजिक ,साहित्यिक पुस्तकों के लेखक और विचारक जिनका पूरा जीवन राष्ट्रवादी पार्टी भारतीय जनता पार्टी और जिनका पूरा जीवन राष्ट्रवादी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक के संघ के लिए खर्च हुआ है
वो आज संघ के विभाग संघचालक हैं। उनके सांस्कृतिक केंद्र में
आने वाली पीढ़ियां जो उनके दिए संस्कारों से पल रही हैं वह शायद इस थाती को संभाल पाएं !
उनके लंबे जीवन और उनके स्वस्थ जीवन की ईश्वर से कामना करती हूं ,
ऐसे हीरा मोती विरले ही मिलते हैं
जिनका जीवन युवाओं के लिए नजीर बन सकेl