प्रिय पयागपुर वासियों,
मेरे बहुत से मित्र
मेरी नई होर्डिंग के बारे में पूछते हैं।
दरअसल विधानसभा चुनाव बहुत दूर है और एक कहावत है कि
जिंदा कौमें पांच साल इंतजार नहीं करतीं।
पता नही पांच साल में क्या क्या बदलाव हो।
लेकिन इतना कहना चाहती हूं कि एक राजनीतिक व्यक्ति के रूप में और उससे भी पहले पयागपुर में एक समाजसेवी के रूप में मैं सक्रिय हूं।
इस क्षेत्र के विकास में मेरा क्या योगदान हो सके इसके लिए मैं दिन रात चिंतन मनन करती हूं।
पयागपुर नगर पंचायत चुनाव से पहले नगर पंचायत में क्या हुआ है और क्या आगे होने वाला है उसको लेकर चिंतित हूं । क्योंकि यह सीधे सीधे हमारे लोगों के विकास से जुड़ा है।
विधानसभा चुनाव के समय मैंने क्षेत्र के विकास के संबंध में बहुत कुछ सोचा कहा था, जनसभाओं में आपने मेरे सपनों के बारे में सुना था ।
मुझे भरोसा है कि आप अब भी मेरी सोच में मेरा साथ देंगे और भरोसा रखेंगे।
ये पूरा क्षेत्र ,इसकी माटी हम सब की मां है ।
जब पूरा देश अपना है तो गांव से 2 या 4 किलोमीटर का फासला कितना होता है आपको बखूबी मालूम है ।
आपके आधार कार्ड में आज भी पयागपुर श्रावस्ती का हिस्सा दिखता है।
मेरी ओर से आपके प्रेम में , लगाव में और मेरी आपके प्रति प्रतिबद्धता में कोई कमी नहीं है।
आपके दिल में मेरा स्थान वैसे ही बना रहे ऐसी मेरी ईश्वर से कामना है।
मुझे अच्छे कार्यों के लिए और क्षेत्र की राजनीति में ठीक से स्थापित होने के लिए आपके आशीर्वाद की जरूरत है।
मैंने पहले भी आपकी आंखों में अपने लिए बहुत कुछ देखा है ,मुझे भरोसा है की ये प्रेम और आशीर्वाद हमेशा बना रहेगा।
राजनीति में रहकर राजनीतिक प्रयास करना अब मेरा कर्तव्य है , सफलता असफलता की चिंता मैं नहीं करती।
आप पयागपुर वासियों के साथ रहे बिना कोई मंजिल अधूरी है, आपकी
शुभकामनाओं का हमेशा इंतजार करती रहूंगी।
आपकी
माधुरी @ पयागपुर