श्री उदय प्रकाश त्रिपाठी जी को भाजपा श्रावस्ती के नए जिलाध्यक्ष बनने की हार्दिक बधाई। आशा है आप अपने सकारात्मक भाव और सांगठनिक प्रतिभा से श्रावस्ती भाजपा को ऊंचाई पर ले जायेंगे, इस बार भाजपा को श्रावस्ती की लोकसभा भी जीतनी है , आपके नए प्रभार का ये पहला लक्ष्य पूरा हो ऐसी मेरी शुभकामनाएं। आपके उज्जवल भविष्य की शुभेच्छा।